श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
आधिकारिक वेबसाइट

 
   
   
       
       
 
 
 
 
 
 
 
 
यात्रा पर्ची विवरण

अब वास्तव में यात्रा की योजना बनाना और आवश्यक बुकिंग ऑनलाइन करना संभव है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता वैष्णो देवी जी के पवित्र मंदिर की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करते हुए ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ की है। यात्री अब
यात्रा एसेस कार्ड , कमरे की बुकिंग और पूजन बुकिंग सहित सभी प्रकार की बुकिंगस् ऑनलाइन कर सकते है।

ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण  प्राप्त करने के लिए या श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाओं को प्रयोग करने के लिए श्रद्धालु को वेबसाइट पर श्रद्धालु के तौर पर रजिस्टर होना होगा और यूजर आई डी और पासबर्ड चुनना होगा। इस यूजर आई डी और पासबर्ड को बड़ी आसानी के साथ होम पेज पर डिवोटी ज़ोन में रजिस्टर हो कर प्राप्त किया जा सकता है या पॉपअप स्क्रीन पर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके।

आप हमारी वेबसाइट के द्वारा रजिस्टर हो कर यूजरनेम और पासबर्ड बना सकते हैं। अगर आप पहले से ही रजिस्टर हैं तो आप अपने यूजर नेम और पासबर्ड से लॉग इन करें, सभी लिंकस् बंद करें और फिर दुबारा वेबसाइट पेज को खोलें। अपने यूजर नेम और पासबर्ड से लॉगइन करें, यात्रा पंजीकरण पर क्लिक करें, विवरण भरें। आपकी बुकिंग हो गई और यात्रा पंजीकरण बन गई। आप इस पंजीकरण  का प्रिंट आऊट ले सकते हैं।
बुकिंग की जांच करने हेतु आप अपने यूजरनेम और पासबर्ड से लॉगइन करके सफल ट्रांजैक्शन पर क्लिक कर सकते हैं, यह सभी सफल ट्रांजैक्शनस् को दर्शाएगा, रीप्रिंट विकल्प पर क्लिक करें और प्रिंट आऊट प्राप्त करें ।
ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण निशुल्क है।
सरस्वती धाम, जम्मू और बस स्टैंड कटरा के समीप यात्रा रजिस्ट्रेशन कांऊटर पर ऑफलाइन यात्रा पंजीकरण  भी निशुल्क है।
तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य नहीं है।

   
नया क्या हैt | निविदाएं |  भर्ती  |  अध्ययन रिपोर्ट  |  डाउनलोड  |  हमारे साथ बातचीत
Shri Amarnathji Shrine Board - Official Website Shiv Khori Shrine