कृपा करके तीर्थ यात्रा की पवित्रता को बनाए रखें
और भड़कीले वस्त्रों, अश्लील भाषा या झगड़ालू बातों और इशारों से परहेज
करें। तीर्थ यात्रा, विश्वास की यात्रा है, कृपया तीर्थ यात्रा को
किसी पिकनिक या छुट्टियां बिताने के लिए निकले हुए न मानें।
साथी तीर्थ यात्रियों की भावनाओं की कद्र करें।
सुरक्षा जांच कार्यवाही में सुरक्षा जांच
अधिकारियों का सहयोग करें।
जमीन खिसकने वाले स्थलों के पास आराम न करें।
धूम्रपान, तम्बाकू चबाने और पान खाने, थूकने और
गंदगी फैलाने तथा ताश खेलने आदि से परहेज करें। शराब पीने, नशीले
पदार्थों के सेवन और मांसाहार की सख्त मनाही है।
वातावरण को साफ रखें । पर्वतीय ढलानों को गंदा न
करें। कूड़ा डस्टबिन में ही डालें । प्लास्टिक आदि का प्रयोग कम ही करें।
अत्याधिक नगदी, आभूषण-ज्यूलरी और बहुमुल्य चीजों
को साथ ले जाने से बचें। आप जो सामान साथ ले जा रहें हैं उसकी हिफाजत
करें। जेबकतरों और छोटे मोटे चोरों से बच कर रहें।
अपने सामान के लिए अजनबियों पर विश्वास न करें ,
अतिरिक्त सामान क्लॉक रूम में जमा करा दें।
किसी भी अजनबी द्वारा दी गई वस्तु न खाएं।
संदेहशील लोगों से बचें। किसी भी लावारिस वस्तु
को देखते ही सुरक्षाकर्मियों को सूचित करें।
भीख न दें। भीख मांगने की सख्त मनाही है।
श्राइन बोर्ड के कांऊटरों आदि पर दी गई नगदी की
रसीद अवश्य लें।
मुरम्मत के लिए बंद किए गए रास्ते पर न जाएं। ऐसा करना खतरनाक साबित
हो सकता है।
उच्य रक्तचाप या हृदय या अस्थमा अदि समस्या वाले
तीर्थ यात्रियों को अपने डॉक्टर से इजाजत लेकर ही तीर्थ यात्रा पर
निकलना चाहिए।
किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या वाले
यात्रियों को सख्त हिदायत दी जाती है कि वे सीढ़ियों का उपयोग न करें।
पोस्टर लगाना, दीवारों पर लिखना, सम्पदा को भद्दा
करना या इसे नुकसान पहुंचाना कानूनी अपराध है। ऐसा करने पर जुर्माना
या सजा या दोनों ही हो सकते हैं।
रास्ते में कहीं भी भीड़ न करें। चलते रहें।
रास्ते में वीडियो फिल्म शूटिंग की मनाही है।
यात्री अपने वीडियो कैमरे कटरा में ही छोड़ कर आगे बढ़ें।
श्राइन बोर्ड की सभी दुकानों पर स्वयं सेवा का
प्रावधान है। अतः कमरे में या मेज पर कोई भी चीज नहीं परोसी जाती।