जैसे ही यात्री के ग्रुप नंबर को पुकारा
या डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाया जाता है वह गेट नंबर 1 की ओर से पंक्ति
परिसर की ओर उमड़ पड़ता/पड़ती है। पंक्ति परिसर एक लम्बा रास्ता (कॉरीडोर)
है जो पहले एक के बाद एक दो बड़े प्रतीक्षा हालों में खुलता है और
अंततः पवित्र गुफा के मुख के पास पहंुचता है।
साधारण दिनों में तीर्थ यात्री गेट नंबर 1 में प्रवेश कर पवित्रतम
स्थल तक की दूरी कुछ ही क्षणों में पार कर लेता है परंतु भारी भीड़ के
दिनों में यात्रियों को रेलिंग में या प्रतीक्षा हालों में देर तक
इंतजार करना पड़ता है जब तक कि आगे वाली पंक्ति खत्म न हो जाए। श्राइन
बोर्ड ने पूरे रास्ते में रंगीन टेलीविजन लगा रखे हैं। इन टेलीविजन
सेटों में पवित्र गुफा और पवित्र पिण्डियों का तत्काल सीधे प्रसारण
होता रहता है। दर्शन करने के तरीकों का पहले से रिकार्डिड प्रसारण भी
होता रहता है क्योंकि पवित्र गुफा में दर्शनों के लिए सीमित समय ही
मिल पाता है । यात्रियों को परामर्श दिया जाता है कि गंभीरता से
टेलीविजन देखते रहें और पूर्व रिकार्डिड संदेश सुनते रहें। इस से
उन्हें गुफा के भीतर पूरे पूरे और उचित दर्शन करने में सहायता मिलेगी।
टेलीविजन सेटों के अतिरिक्त, पवित्र पिण्डियों के पीछे से चमकते
चित्र भी कई महत्वपूर्ण स्थानों पर लगा कर रखे गए हैं। प्रतीक्षा
कॉरीडोर में पेशाव घरों और पीने के पानी का भी प्रयाप्त प्रबंध किया
हुआ है। |