यात्रियों की धार्मिक भावनाओं और उन द्वारा लगातार हो रही मांग को
ध्यान में रखते हुए और उनकी श्रद्धा को स्वीकार करते हुए पिछले वर्ष
व्यक्तिगत पूजन आरम्भ किया गया था। एक अन्य ‘‘श्रद्धा सुमन विशेष पूजा‘‘
नामक पूजन सुविधा इच्छुक श्रद्धालुओं को दी गई है जिसमें श्रद्धाल
पवित्र देवी की आरती दर्शन में उपस्थित होने की सुविधा प्रदान की जाती
है।
आरती क्या है ? अधिक जानकारी के लिए यहां दबाएं।,
पूजन का विवरण और श्रेणियां इस प्रकार हैः-
श्रेणी-कः (26000/- रुपए)
 -
व्यक्तियों की स्वीकृत संख्या-एक
-
पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाएं-
१) एक व्यक्ति के लिए आरती दर्शन।
२) निहारिका में दो
बिस्तर वाला निशुल्क ए0सी0 कमरा।
३) भवन में दो
बिस्तरों वाला एक निशुल्क कमरा।
४) एक व्यक्ति के
लिए कटरा/भवन में अधिकतम तीन भोजन निशुल्क।
५) प्रसाद।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहां दबाएं।
श्रेणी-खः (48000/- रुपए)
-
व्यक्तियों की स्वीकृत संख्या-दो
-
पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाएं-
१) दो व्यक्तियों के लिए आरती दर्शन।
२) निहारिका में दो बिस्तर वाला निशुल्क ए0सी0 कमरा।
३) भवन में दो बिस्तरों वाला एक निशुल्क कमरा।
४) दो व्यक्तियों के लिए कटरा/भवन में अधिकतम तीन भोजन निशुल्क।
५) प्रसाद।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहां दबाएं।
श्रेणी-गः (71000/- रुपए)
-
व्यक्तियों की स्वीकृत संख्या-तीन
-
पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाएं-
१) तीन
व्यक्तियों के लिए आरती दर्शन।
२) निहारिका में चार बिस्तरों वाला निशुल्क ए0सी0 कमरा।
३) भवन में चार बिस्तरों वाला एक निशुल्क कमरा।
४) तीन व्यक्तियों के लिए कटरा/भवन में अधिकतम तीन भोजन
निशुल्क।
५) प्रसाद।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहां दबाएं।
श्रेणी-घः (121000/- रुपए)
-
व्यक्तियों की
स्वीकृत संख्या-पांच
-
पैकेज के अंतर्गत
प्रदान की जाने वाली सुविधाएं-
१) पांच व्यक्तियों
के लिए आरती दर्शन।
२) निहारिका में चार बिस्तरों वाला ए0सी0 कमरा और एक दो
बिस्तरों
वाला ए0सी0 कमरा निशुल्क ।
३) भवन में चार बिस्तरों वाला एक कमरा और एक दो बिस्तरों
वाला एक कमरा निशुल्क ।
४) पांच व्यक्तियों के लिए कटरा/भवन में अधिकतम तीन भोजन
निशुल्क।
५) प्रसाद।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहां दबाएं।
पूजन की ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग हमारे कार्यालय की वेब साइट
www.maavaishnodevi.org पर की जा सकती है। आपसे निवेदन कि
ऑफलाइन उपलब्धता को निम्नलिखित पते से निश्चित कर लें।
आफिसर इन्चार्ज ( पूछताछ और आरक्षण)
शक्ति भवन , निहारिका कम्पलैक्स (बस स्टैंड के पास)
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड,
कटरा-182301 (जे एण्ड के)
फोनः 01991-234053
ई-मेलः
dm_enquiry@maavaishnodevi.net
पूजन फार्म डाऊनलोड करें Download Poojan form
कृपया ध्यान रखें
 |
इस पूजन में पांच से अधिक
व्यक्तियों को इजाजत नहीं है यदि वे एक ही परिवार के सदस्य
न हों तो इसके लिए भी बोर्ड की अधिकारिक पूर्व अनुमति लेनी
अनिवार्य है। |
 |
यह पूजन अग्रिम पंजीकृत कराया
जा सकता है। जत्थे में उपलब्धता हो तो तुरंत/तत्काल बुकिंग
भी हो सकती है। |
 |
ख, ग, घ श्रेणियों के अंतर्गत
दस वर्ष से कम आयु के अधिकतम दो बच्चों को मुफ्त सुविधा दी
जाएगी। ‘क‘ श्रेणी के अंतर्गत दस वर्ष से कम आयु के एक
बच्चे को मुफ्त सुविधा दी जाएगी। उत्सव/त्यौहार/नवरात्रों
में प्रति श्रद्धालु
35000/- रुपये लिए जाएंगे।
|
 |
एक बार निश्चित हो चुके पूजन
को रद्ध, स्थगित या पूर्वस्थित नहीं किया जा सकता। |
 |
अपने यूज़रनेम और पासवर्ड को
ऐन्टर करके डिवोटी ज़ोन में अपने ट्रांजेक्शन की स्थिति
जांच लें। |
|