श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
आधिकारिक वेबसाइट

 
   
   
       
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
कमरे का आरक्षण
 
 

यात्रियों के लाभ के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड साफ-सुथरी, सुचारू रूप से प्रबंधित और बहुत ही सस्ती दर पर तीर्थ यात्रियों को आवास की सुविधा प्रदान करता है। आवास की ऐसी सुविधाएं जम्मू रेलवे स्टेशन में स्थित वैष्णवी धाम और सरस्वती धाम में, निहारिका यात्री निवास, कटरा और बस स्टैंड कटरा में स्थित शक्ति धाम में उपलब्ध हंै। त्रिकुटा भवन, कटरा में दूसरे यात्रा काऊंटर (YRC-II) के निकट एक खुली आरामदायक डारमैटरी आवास सेवा भी उपलब्ध है। जिसमें यात्री ठहर सकते हैं। अद्धकुआरी, सांझी छत और मुख्य भवन में भी ठहरने की सुविधा उपलब्ध है।
उपलब्ध आवास की सुविधाएं भिन्न भिन्न तरह की हैं जैसे कमरे, झोंपड़ें (हट), सूइट और डारमैटरी आदि। ए0सी0 (वातानुकूलित) और नान ए0सी0 (गैर वातानुकूलित) कमरों की सुविधा भी उपलब्ध है। खुले डारमैटरी रूप में आवास की सुविधा कटरा, अद्धकुआरी, भवन और जम्मू में उपलब्ध है। श्राइन बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली आवास सुविधाओं के साथ साथ साफ सुथरे, बिना लाभ हानि की नीति पर चलने वाले भोजनालय, स्मृति प्रतीक की दुकानें (सोविनिर शॉपस) और निशुल्क क्लाक रूम की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
उपलब्धता के आधार पर श्राइन बोर्ड के सभी अतिथि गृहों/डारमैटरी में आवास की सुविधा इन अतिथि गृहों के स्वागत कक्षों पर बुक कराई जा सकती है या निहारिका परिसर में पूछताछ और आरक्षण काऊंटर पर भी आवास की सुविधा बुक करवाई जा सकती है। हमारी वेबसाईट पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। विभिन्न स्थलों पर आवास की निश्चित बुकिंग प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को हिदायत दी जाती है कि उनके लिए अग्रिम बुकिंग करवा लेना ही अच्छा है। यह भी ध्यान रहे कि सप्ताह के अंत में और त्यौहारों के दिनों में यात्रियों की काफी भीड़ रहती है इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा की योजना सप्ताह के बीच के दिनों में बनाएं।



 

स्थान परिसर कमरे की किस्म किराया
जम्मू
 
वैष्णवी धाम दो बिस्तरों वाला,ए0सी0 रुपये 1250/-
    सूइट,ए0सी0 रुपये 1700/-
    डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
  सरस्वती धाम
 
डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
  कालिका धाम दो बिस्तरों वाला,ए0सी0

रुपये 1700/-

    डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 150/-
कटरा निहारिका दो बिस्तरों वाला,ए.सी. रुपये 1450/-
    दो बिस्तरों वाला, ए.सी. डीलक्स रुपये 1800/-
    चार बिस्तरों वाला,ए.सी. रुपये 1700/-
    चार बिस्तरों वाला, ए.सी. डीलक्स रुपये 2150/-
  शक्ति भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
  त्रिकुटा भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
  आशीर्वाद भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 110/-
अद्धकुआरी शारदा भवन दो बिस्तरों वाला कमरा रुपये 700/-
  शैलपुत्री भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 120/-
सांझीछत मंगला भवन दो बिस्तरों वाला कमरा रुपये 700/-
    डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 100/-
भवन मुख्य भवन परिसर दो बिस्तरों वाला कमरा रुपये 1600/-
    चार बिस्तरों वाला रुपये 2300/-
  वैष्णवी एवं गौरी भवन दो बिस्तरों वाला कमरा रुपये 900/-
    चार बिस्तरों वाला रुपये 1450/-
    छह बिस्तरों वाली हट रुपये 1900/-
  मनोकामना भवन डॉरमैटरी (प्रति बैड) रुपये 120/-

अतिरिक्त व्यक्ति का अलग से शुल्क लगेगा।


 

नया क्या हैt | निविदाएं |  भर्ती  |  अध्ययन रिपोर्ट  |  डाउनलोड  |  हमारे साथ बातचीत
Shri Amarnathji Shrine Board - Official Website Shiv Khori Shrine