अपने
अस्तित्व में आने से लेकर ही श्राइन बोर्ड श्री माता वैष्णो देवी जी की
पवित्र गुफा में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को साफ सुथरे और
आरामदायक ठहरने के स्थान उपलब्ध कराने के यत्न कर रहा है। इन लक्ष्यों
को प्राप्त करते हुए बोर्ड ने भवन परिसर में सरस्वती भवन, मनोकामनां
भवन के निकट प्रतीक्षालय आदि सुंदर एवं आरामदायक स्थलों का निर्माण किया
है। इनका उपयोग वे यात्री कर रहे हैं जो माता वैष्णो देवी जी के दर्शनों
के लिए आते हैं और उन्हें प्रतीक्षा करनी पड़ती है। यह प्रतीक्षालय
विस्तृत हालों के रूप में यात्रियों को उपलब्ध हैं। यह आवासीय सुविधा
मुफत और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रदान की जाती है। इन स्थलों के
लिए किसी प्रकार की बुकिंग या स्वीकृति की जरुरत नहीं पड़ती क्योंकि ये
दिन-रात खुले रहते हैं और यात्री जाकर उपलब्धता के आधार पर स्थान
प्राप्त कर लेते हैं।
यात्री
कम्बल भण्डारों से मामूली और वापिस मिल जाने वाली सिक्योरिटी डिपाजिट करा कर कम्बल
प्राप्त कर सकते हैं। अधिकतर विश्राम स्थलों के निकट ही कम्बल स्टोर, चिकित्सा
केंद्र और जलपान इकाइयां आदि यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनाए गए हैं।
जबकि श्रद्धालु चाहे तो वह किराए पर कमरों की सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए देखें किराए पर आवास....
|