श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
आधिकारिक वेबसाइट
 
   
   
       
       
 
   
 
निवेदन पर पूजा
कृपया पूजा का प्ररूप चुने

माता वैष्णो देवी जी के पवित्र मंदिर में दो प्रकार के पूजन उपलब्ध हैं।

श्रद्धा सुमन विशेष पूजा
यह पूजन पवित्र माता रानी के आरती दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए है। कृपया अधिक जानकारी के लिए

व्यक्तिगत पूजन
पूजन की इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक सुबह यज्ञशाला में हवन पूजन किया जाता है । इच्छुक यात्रियों को इस हवन में प्रतिभाग लेने की स्वीकृति दे दी जाती है और उनके नाम और गोत्र आदि का उच्चारण किया जाता है और उनके कल्याण और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थनाएं की जाती हैं। कृपया अधिक जानकारी के लिए

आप हमारी वेबसाइट के द्वारा रजिस्टर हो कर यूजरनेम और पासबर्ड बना सकते हैं। अगर आप पहले से ही रजिस्टर हैं तो आप अपने यूजर नेम और पासबर्ड लाग इन करें, सभी लिंकस् बंद करें और फिर दुबारा वेबसाइट पेज को खोलें। अपने यूजर नेम और पासबर्ड से लॉगइन करें, अगले पृष्ठ पर निवेदन पर पूजन पर क्लिक करें, अगले पृष्ठ पर पूजन के प्रकार श्रद्धा सुमन विशेष पूजा या व्यक्तिगत पूजा पर क्लिक करें, फिर पूजन की श्रेणी पर क्लिक करें, फिर विवरण भरें और submit पर क्लिक करें। अंत में अदायगी रास्ता (Payment gateway)  पर क्लिक करें, यह लिंक बैंक की साइट खोल देगा आप अपना क्रैडिट कार्ड नंबर, CVV नंबर (क्रैडिट कार्ड के पीछे) और समाप्ति तिथि भरें। अगर बैंक आपके क्रैडिट कार्ड को स्वीकार करता है और असुरक्षित साइट ;छवद ैमबनतमद्ध के लिए संदेश दिखाई देता है तो आप हां पर क्लिक कर सकते हैं। आपकी बुकिंग पूरी हो गई। आप बुकिंग की रसीद का प्रिंट ले सकते हैं।
अपनी बुकिंग की जांच करने के लिए डिवोटी ज़ोन में अपने यूजरनेम और पासबर्ड से लागइन करें। अगर आपकी ट्रांजैक्शनस् सफल है तो बुकिंग निश्चित अन्यथा नहीं। अगर आपके पैसे कट गए हैं तो आप अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं। कृपया अपने ट्रांजैक्शन का विवरण, ट्रेस नंबर, आर्डर नंबर या यूजर नेम और ट्रांजैक्शन की तिथि
online@maavaishnodevi.org पर इ-मेल करने की कृपा करें।

पूजन का विवरण निम्नलिखित है
1. व्यक्तिगत पूजन
श्रेणी -क. 2100/-रुपए से पूजन
उस व्यक्ति/व्यक्तियों के नाम से पूजन किया जाता है जिस व्यक्ति के नाम से/ जिसके द्वारा पूजन का पंजीकरण कराया होता है और पूजन का प्रसाद दिए गए पते पर कूरियर से भेज दिया जाता है। पूजन की बुकिंग (पंजीकरण) किसी भी दिन के लिए कराई जा सकती है। पूजन के लिए एक परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों के नाम दिए जा सकते हैं। इन नामों का हवन/पूजन के अंतर्गत उच्चारण किया जाता है।

यह पूजन करने की बुकिंग सारे वर्ष खुली रहती है और यह बुकिंग अग्रिम या तुरंत हो सकती है।
श्रेणी-ख : 11000/-रुपए से पूजन
इस योजना के अंतर्गत इस पूजन में श्रद्धालु को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होता है। वह स्वयं हवन/पूजन में अपने परिवार के चार (स्वयं सहित कुल पांच) सदस्यों के साथ उपस्थित रह सकता/सकती है। ऐसे पूजन के लिए उसे भवन पर कक्ष नं0 8 में प्रातः 8ः00 बजे से पहले पूजन के समय के आसपास उपस्थित होना होता है। इस श्रेणी में अग्रिम पंजीकरण कराया जा सकता है।

2. श्रद्धा सुमन विशेष पूजा
पवित्र देवी की आरती दर्शन में उपस्थित होने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए ‘‘श्रद्धा सुमन विशेष पूजा‘‘ योजना के अंतर्गत एक पैकेज उपलब्ध है। पैकेज का विवरण निम्नलिखित है-
श्रेणी-क
व्यक्तियों की स्वीकृत संख्या-एक
पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाएंः-
एक व्यक्ति के लिए आरती दर्शन।
निहारिका में दो विस्तर वाला निशुल्क ए0सी0 कमरा।
भवन में दो विस्तर वाला एक निशुल्क कमरा।
एक व्यक्ति के लिए कटरा/भवन में अधिकतम तीन भोजन निशुल्क।
और प्रसाद।
निर्धारित चंदा राशिः-26000/-रूपये
श्रेणी-ख
व्यक्तियों की स्वीकृत संख्या-दो
पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाएंः-
दो व्यक्तियों के लिए आरती दर्शन।
निहारिका में दो विस्तर वाला निशुल्क ए0सी0 कमरा।
भवन में दो विस्तर वाला एक निशुल्क कमरा।
दो व्यक्तियों के लिए कटरा/भवन में अधिकतम तीन भोजन निशुल्क।
और प्रसाद।
निर्धारित चंदा राशिः-48000/-रूपये

श्रेणी-ग
व्यक्तियों की स्वीकृत संख्या-तीन
पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाएंः-
तीन व्यक्तियों के लिए आरती दर्शन।
निहारिका में चार विस्तर वाला निशुल्क ए0सी0 कमरा।
भवन में चार विस्तरों वाला एक निशुल्क कमरा।
तीन व्यक्तियों के लिए कटरा/भवन में अधिकतम तीन निशुल्क भोजन।
और प्रसाद।
निर्धारित चंदा राशिः-71000/-रूपये

श्रेणी-घ

व्यक्तियों की स्वीकृत संख्या-पांच
पैकेज के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाएंः-
पांच व्यक्तियों के लिए आरती दर्शन।
निहारिका में चार विस्तरों वाला ए0सी0 कमरा और एक दो बिस्तर वाला ए0सी0 कमरा निशुल्क ।
भवन में चार विस्तरों वाला एक कमरा और एक दो बिस्तर वाला एक कमरा निशुल्क ।
पांच व्यक्तियों के लिए कटरा/भवन में अधिकतम तीन निशुल्क भोजन।
और प्रसाद।
निर्धारित चंदा राशिः-121000/-रूपये

( धार्मिक अवसरों पर श्रद्धा सुमन विशेष पूजा के लिए में 35000/- लिए प्रति श्रद्धालु निर्धारित किए गए हैं।)
इन योजनाओं में धन वापसी की सुविधा नहीं है। अगर अदायगी/भुगतान के बाद यात्री पूजन का इच्छुक नहीं है तो उसके द्वारा जमा कराई गई राशि को चन्दे/दान के रूप में रख लिया जाएगा।
अगले जत्थों में उपलब्धता के आधार पर ही तिथि में परिवर्तन संभव है।
तिथि परिवर्तन के लिए जो नई तिथि चुनी गई हो वो एक महीने से अधिक की नहीं होनी चाहिए
जत्थे में परिवर्तन तभी संभव है अगर इस संबंध में प्रबंधक , पूछताछ और आरक्षण, शक्ति भवन, निहारिका, कटरा को फोन नंबर 01991-234053, 232887 पर 48 घण्टे पहले सूचित किया जाए।

कृपया ध्यान रखेंः-

इस पूजन में पांच से अधिक व्यक्तियों को इजाजत नहीं है यदि वे एक ही परिवार के सदस्य न हों तो इसके लिए भी बोर्ड की अधिकारिक पूर्व अनुमति लेनी अनिवार्य है।

यह पूजन अग्रिम पंजीकृत कराया जा सकता है। जत्थे में उपलब्धता हो तो तुरंत/तत्काल बुकिंग भी हो सकती है।

ख, ग, घ श्रेणियों के अंतर्गत दस वर्ष से कम आयु के अधिकतम दो बच्चों को मुफ्त सुविधा दी जाएगी। ‘क‘ श्रेणी के अंतर्गत दस चर्ष से कम आयु तक के बच्चे को मुफ्त सुविधा दी जाएगी। उत्सव/त्यौहार/नवरात्रों में प्रति श्रद्धालु 35000/- लिए जाएंगे।

एक बार निश्चित हो चुके पूजन को रद्ध, स्थगित या पूर्वस्थगत नहीं किया जा सकता।

अपने यूज़रनेम और पासवर्ड को ऐन्टर करके डिवोटी ज़ोन में अपने ट्रांजेक्शन की स्थिति जांच लें।

 

 

 
   
नया क्या हैt | निविदाएं |  भर्ती  |  अध्ययन रिपोर्ट  |  डाउनलोड  |  हमारे साथ बातचीत
Shri Amarnathji Shrine Board - Official Website Shiv Khori Shrine