तीर्थ यात्री याद रखें कि उन्होंने नारियल प्रसाद
प्रतीक्षा हाल में मंदिर के पुजारी के सपुर्द किया था और उसके बदले में
एक टोकन प्राप्त किया था। नारियल प्रसाद कांऊटर पर यह टोकन मुद्रा का
काम करेगा, टोकन के बदले नारियल प्रसाद वापिस लिया जा सकेगा। यह कांऊटर
बाहर आने वाले रास्ते की दायीं ओर सिथत है।
|