श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड,
कटरा आपकी गोपनीयता का सम्मान करता है और आपके द्वारा दी गई व्यक्तिगत
परिचयात्मक सूचना (कोई भी सूचना जिससे आप पहचाने जा सकें जैसे कि नाम,
पता और टैलीफोन नम्बर) को सुरक्षित रखने की जरूरत को स्वीकार करता है।
हम आपको आश्वासन देते हैं कि हम अपनी अधिकारिक वेबसाइट
www.maavaishnodevi.org
पर आपकी गोपनीयता को सुरक्षित बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश करते हैं।
आम तौर पर आप बिना किसी व्यक्तिगत जानकारी को हमारे साथ सांझा किए हमारी
वेबसाइट देख सकते हैं।
लोग जिस डोमेन का प्रयोग करते हैं हम उसका इंटरनेट अडै्रस ट्रैक करते
हैं और अपने पास रखते हैं और फिर प्रचलन और आंकड़ों को जानने के लिए इसका
विष्लेशन करते हैं परंतु व्यक्तिगत उपभेक्ता की जानकारी अस्पष्ट रहती
है।
कहने की आवश्यकता नहीं है कि एकत्रित की गई सारी जानकारी SMVDSB द्वारा
ही प्रयोग की जाएगी या बहुत आवश्यक होने पर यह जानकारी अधिकृत सर्विस
प्रोवाइडर को दी जा सकती है, जिसका एक मात्र उद्देश्य श्रद्धालुओं को
बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
यदि आप बोर्ड की इस सांझा करने की प्रक्रिया पर रोक लगाना चाहते हैं तो
आप
helpdesk@maavaishnodevi.org पर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी एकमात्र और अनन्य रूप से श्री माता वैष्णो
देवी श्राइन बोर्ड कटरा की सम्पत्ति है और इस सामग्री श्री माता वैष्णो
देवी श्राइन बोर्ड, कटरा की अनुमति के बिना पूर्ण रूप से या किसी भी
काम के लिए दुबारा प्रतिलिपि, संग्रहित, कापी, या पुरालेख भी नहीं किया
जा सकता।
यहां दी गई सारी जानकारी/सामग्री श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड,
कटरा में सिर्फ आंतरिक परिसंचरण के लिए है और श्राइन बोर्ड के नेटवर्क
के बाहर इसका प्रयोग पूर्ण रूप से निषिद्ध है और इसका पालन न करने पर
सिविल और अपराधिक कानूनी कार्यवाई की जा सकती है। |