इस महान तीर्थ यात्रा के स्मृति प्रतीक
के रूप में जो यात्री स्मृति प्रतीक चिन्ह ले जाना चाहते हैं उनके
लिए श्राइन बोर्ड ने बस अड्डा कटरा, अद्धकुआरी, सांझीछत, मुख्य भवन
और वैष्णवी धाम जम्मू में सोविनियर शॉपस संचालित कर रखी हैं। इन
सोविनियर शॉपस पर माता रानी को अर्पित की गई चुन्नियां, चोले, साड़ियां,
शाल आदि सामान्य कीमतों पर उपलब्ध हो जाते हैं। यात्री इन्हें
प्राप्त करके आशीर्वाद स्वरूप स्मृति प्रतीक के रूप में अपने घरों
में पूजा स्थलों पर रख सकते हैं।
सोविनियर शॉपस में अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं के इलावा आडियो कैसेटस,
सी डी‘ज, श्राइन बोर्ड द्वारा प्रकाशित तरह तरह की पुस्तकें, पवित्र
पिण्डियों के लेमिनेटेड चित्र, पटसन के थैले, बंगाली चूड़ा आदि भी
उपलब्ध रहते हैं। तीर्थ यात्री इस बात का ध्यान रखें कि ये सारी चीजें
केवल श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित सोविनियर शॉपस पर ही उपलब्ध हैं।
यह अन्य किसी प्राइवेट दुकान पर नहीं मिलती।
श्राइन बोर्ड ने गारंटी शुदा शुद्ध सोने
और चांदी के सिक्के भी विकसित कर लिए हैं। ये सिक्के माता रानी के
चरणों में चढ़ाए गए सोने चांदी से बनाए गए हैं और इन सिक्कों पर
पवित्र पिण्डियों का चित्र अंकित किया गया है। ये सिक्के पवित्र गुफा
के एकदम बाहर प्रसाद कांऊटर पर और भवन पर स्थित सभी बैंकों में
उपलब्ध रहते हैं। सिक्कों की कीमतें उनकी चुनी गई श्रेणी के साथ साथ
सोने चांदी की तत्कालीन मुल्य दरों पर निर्भर करती हैं। |