श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
आधिकारिक वेबसाइट

 
   
   
       
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
व्यक्तिगत पूजन

यात्रियों की लगातार मांग और इससे जुड़ी लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत पूजन की व्यवस्था को आरम्भ किया है। पूजन की यह नयी व्यवस्था श्रद्धालु यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को सुविधा प्रदान करती है और किसी अन्य पवित्र स्थल पर श्रद्धालुओं के साथ सुव्यवस्थित ढंग से पूजा की जाती है।

पूजन की इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक सुबह यज्ञशाला में हवन पूजन किया जाता है । इच्छुक यात्रियों को इस हवन में प्रतिभाग लेने की स्वीकृति दे दी जाती है और उनके नाम और गोत्र आदि का उच्चारण किया जाता है और उनके कल्याण और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थनाएं की जाती हैं।

इसी पूजन का एक और रूप भी स्वीकृत किया गया है जिसमें श्रद्धालु की शारीरिक उपस्थिति की जरूरत नहीं रहती। उसके नाम से पूजन किया जाता है और डाक द्वारा उसे प्रसाद भेज दिया जाता है।


श्रेणी- क. 2100/-रुपए से पूजन श्रद्धालु की शारीरिक उपस्थिति की जरुरत नहीं।


उस व्यक्ति/व्यक्तियों के नाम से पूजन किया जाता है जिस व्यक्ति के नाम से/ जिसके द्वारा पूजन का पंजीकरण कराया होता है। और पूजन का प्रसाद दिए गए पते पर कूरियर से भेज दिया जाता है।

किसी भी दिन के लिए पूजन की बुकिंग (पंजीकरण) कराई जा सकती है। यह पूजन करने की बुकिंग सारे वर्ष खुली रहती है और यह बुकिंग अग्रिम या तुरंत हो सकती है, शर्त यह है कि जत्थे में जगह उपलब्ध हो।

पूजन के लिए एक परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों के नाम दिए जा सकते हैं। इन नामों का हवन/पूजन के अंतर्गत उच्चारण किया जाता है।


श्रेणी-ख : 11000/-रुपए से पूजन




इस योजना के अंतर्गत इस पूजन में श्रद्धालु को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होता है। वह स्वयं हवन/पूजन में अपने परिवार के चार (स्वयं सहित कुल पांच) सदस्यों के साथ उपस्थित रह सकता/सकती है।

ऐसे पूजन के लिए उसे भवन पर कक्ष नं0 8 में प्रातः 800 बजे से पहले पूजन के समय के आसपास उपस्थित होना होता है। यदि वह इस निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाता/पाती तो उसका पूजन का अधिकार खत्म हो जाता है। इस श्रेणी में अग्रिम पंजीकरण कराया जा सकता है। यदि जत्थे में स्थान उपलब्ध हो तो तत्काल पंजीकरण भी कराया जा सकता है। कृपया ध्यान रखें ।

इस श्रेणी में अग्रिम पंजीकरण कराया जा सकता है। यदि जत्थे में स्थान उपलब्ध हो तो तत्काल पंजीकरण भी कराया जा सकता है। कृपया ध्यान रखें ।

श्रद्धालु अपने जत्थे को हमारे कार्यालय के वेब साइट www.maavaishnodevi.org पर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

Click Here पूजन फार्म के लिए यहां दबाएं। आपसे निवेदन कि ऑफलाइन उपलब्धता को यहां से निश्चित कर लें।

 

 

 

 

आफिसर इन्चार् (पूछताछ और आरक्षण)
शक्ति भवन , निहारिका कम्पलैक्स (बस स्टैंड के पास)
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड,
Phone: 01991- 234053
E-Mail: dm_enquiry@maavaishnodevi.net

नया क्या हैt | निविदाएं |  भर्ती  |  अध्ययन रिपोर्ट  |  डाउनलोड  |  हमारे साथ बातचीत
Shri Amarnathji Shrine Board - Official Website Shiv Khori Shrine