प्रतीक्षा पर्ची (वेटिंग स्लिप)
क्योंकि पवित्र त्रिकुटा पर्वत पर रुकने का स्थान सीमित है, एक दिन में
अधिक से अधिक 30000-35000 यात्री ही दर्शन कर पाते हैं। भारी भीड़ के
दिनों में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या इससे कहीें अधिक हो जाती
है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को कटरा में ही रुकने के लिए कहा जाता
है। इस स्थिति को वेटिंग कहा जाता है और वेटिंग के दौरान कोई यात्रा
पर्ची नहीं दी जाती। वेटिंग की स्थिति असुविधापूर्ण है परंतु पवित्र
पहाड़ी की भौगोलिक सीमाओं को देखते हुए यात्रा आरम्भ करने से पूर्व
वेबसाइट पर यात्रा स्थिति की जांच कर लें। साधारणयता मई जून के
सप्ताहांत और 15 दिसंबर के बाद या अन्य स्कूल/कालेज/कार्यालय में
छुट्टियों के दिनों में लगातार और अत्याधिक भीड़ रहती है जिसमें वेटिंग
आवश्यक हो जाती है। |