शेष
भारत से जम्मू को
माता वैष्णो देवी जी के मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पहले जम्मू
कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित छोटे
से कस्बे कटरा आना पड़ता है। कटरा यात्रा का आधार कैम्प है। कटरा अच्छी
तरह जम्मू से जुड़ा हुआ है और जम्मू शेष देश से सड़क , रेल और हवाई मार्ग
से जुड़ा हुआ है।
हवाई मार्ग से यात्रा
हवाई मार्ग से जम्मू देश के सभी भागों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इण्डियन एयरलाइन्ज
और जैट एयरवेज दोनों रोजाना जम्मू के लिए उडान भरते हैं। दिल्ली से जम्मू तक की
हवाई यात्रा लगभग 80 मिनट की है। |