पैदल रास्ते पर कटरा से आगे बढ़ने से पूर्व कटरा बस स्टैंड के निकट
स्थित यात्रा पंजीकरण कांऊटर से निशुल्क मिलने वाली यात्रा पर्ची लेनी
होती है। यात्रा पर्ची के बिना किसी को भी बाणगंगा जांच चौकी से आगे
नहीं जाने दिया जाता।
यदि आप कटरा, अद्धकुआरी, सांझीछत या भवन पर किराए
पर आवास की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपा करके कटरा बस
स्टैंड के निकट स्थित निहारिका परिसर में पूछताछ और आरक्षण कांऊटर पर
कमरा आरक्षित करवा लें।
खच्चर, पालकी, कुली, पिट्ठू आदि को किराए पर लेने
से पहले किराए की दरों की जांच कर लेनी चाहिए और निश्चित कर लेना
चाहिए कि इन सुविधाओं को देने वाले लोगों के पास अपने पंजीकरण संबंधी
वैध कार्ड हैं कि नहीं। इनके नंबर आदि लेकर ही अपना कीमती सामान इनके
हवाले करना चाहिए। कृपया इन्हें निर्धारित दरों से अधिक न दें।
पैदल रास्ते पर वीडियो कैमरे और अन्य
इलैक्ट्रानिक वस्तुएं ले जाने की मनाही है। इनको हिफाजत सहित कटरा
में रख देने का प्रबंध कर लें।
हल्के सामान के साथ यात्रा करें। गैर जरूरी सामान
और कपड़े कटरा में ही छोड़ दें। भोजन, पेय और कम्बल उपलब्ध हो जाते हैं
इन वस्तुओं को साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं है।