श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट
परिचय
माता का बुलावा
चिकित्सकीय सुविधाएं
यात्रा के लिए किसी विशेष मेडीकल सर्टीफिकेट की जरुरत नहीं पड़ती फिर भी जिन लोगों को हृदय, सांस या इसी तरह की कोई अन्य तकलीफ रहती हो तो उन्हे सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा आरम्भ करने से पूर्व डॉक्टर से अपनी स्वस्थ्य जांच करवा लें। ऐसा पाया गया है कि हृदय, सांस और हड्डियों संबधी समस्याएं तीखी कठिन चढ़ाई चढ़ते समय बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह के मरीजों को सख्त हिदायत है कि वे सीढ़ियों के रास्ते चढ़ाई न चढ़ें। यात्रियों की चिकित्सीय जरुरतों को पूरा करने के लिए कटरा में स्थित ब्लॉक हस्पताल है, इसके साथ ही श्राइन बोर्ड के प्रावधान में 24 घण्टे चलने वाली धर्मार्थ डिस्पैंसरी भी चल रही है। आपातकालीन जरुरत पड़ने पर बाणगंगा, अद्धकुआरी, सांझीछत, और भवन पर भी यात्रियों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्राइन बोर्ड द्वारा भवन परिसर में भी एक चिकित्सा केन्द्र चलाया जा रहा है। इन सभी चिकित्सा केन्द्रों में आवश्यक दवाएं और आपातकालीन सुविधाएं, आक्सीजन सिलेंडर आदि उपलब्ध रहते हैं। इन चिकित्सा केन्द्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ और चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहते हैं। भवन परिसर में एक इन्टेन्सिव केयर यूनिट भी काम कर रहा है। यहां पर आपातकालीन सामान भी उपलब्ध रहता है।
जबकि उन्नत और निरंतर इलाज जम्मू में ही उपलब्ध हो सकता है।