श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट
परिचय
माता का बुलावा
मुख्य मार्ग
30 अगस्त 1986 से पूर्व यानि बोर्ड द्वारा श्राइन के प्रबंध को संभालने से पहले भवन तक जाने का रास्ता टूटा फूटा, कच्चा, जगह जगह गड्डों और बेतरतीब लगाए हुए टेढे मेढे पत्थरों से बना हुआ था। श्राइन बोर्ड द्वारा प्रबंध संभालने के बाद सारा रास्ता फिर से समतल और चौड़ा करके, पक्का बनाकर टाइलें बिछा दी गई हैं। सीधी उतराइयों चढ़ाइयों को सुधार कर अनेक जगहों को सुखद स्थिति तक विकसित कर दिया गया है। असंख्य पैरापिटस बनाए गए और उनके साथ यथाउचित रेलिंग लगा दी गई है। तीर्थ यात्रियों को मौसम की मार से बचाने के लिए पांच किलोमीटर से अधिक मार्ग को रेन शैल्टरों से ढक दिया गया है। पहले मार्ग में रोशनी की व्यवस्था न के बराबर थी परंतु अब 1200 हाई प्रेशर सोडियम वेपर लैम्पों से सारा रास्ता चमकता रहता है। तीर्थ यात्रियों को रास्ते में बोतलों में भरने योग्य जल को उपलब्ध कराने के लिए बाण गंगा से भवन तक के रास्ते में 120 जल स्थल हैं और लगभग 20 वाटर कूलर लगाए गए हैं। श्राइन बोर्ड द्वारा प्रबंध संभालने से पूर्व पैदल रास्ते में शौचालय आदि की लगभग कोई सुविधा नहीं थी जबकि अब भवन तक के रास्ते में सफाई की व्यवस्था सहित लगभग 600 आधुनिक लैटरिन सीटें उपलब्ध करवा दी गई हैं।