यदि
कोई अपने वाहन से आ रहा है और जम्मू में नहीं रुकना चाहता तो वह
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1। पर सीधे आगे बढ़ सकता है। जम्मू से लगभग 35
किलोमीटर दूर दोमेल नामक स्थान से सड़क दो शाखाओं में बंट जाती है। यहां
से एक सड़क श्रीनगर की ओर चली जाती है और दूसरी कटरा की ओर।
इस समय जम्मू कटरा के बीच ट्रेन सेवा उपलब्ध है,
जम्मू और कटरा के बीच लगभग 50 किलोमीटर की दूरी है। हर 10-15 मिनट के
अंतराल पर जम्मू से कटरा के लिए साधारण और आरामदायक लग्ज़री बसें चलती
रहती हैं। यात्री रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर दूर राज्य परिवहन
निगम के बस अड्डे से साधारण बसों पर बैठ सकते हैं। जबकि लग्ज़री बसें
रेलवे स्टेशन से एकदम बाहर से चलती हैं। जम्मू से कटरा तक की 50
किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 2 घण्टे का समय लग जाता है।
कटरा के लिए टैक्सियां जम्मू तवी रेलवे स्टेशन और जम्मू हवाई अड्डे से
मिल जाती हैं। कई टैक्सी संचालक प्रति सवारी के हिसाब से भी यात्रियों
को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। अन्य कई पर्यटन स्थलों की तरह हवाई
अड्डे और रेलवे स्टेशन पर टैक्सी चालकों द्वारा अधिक किराया मांगना
असामान्य नहीं है। अतः यात्रियों को परामर्श दिया जाता है कि वे सरकार
द्वारा निर्धारित किराया दरों की जानकारी प्राप्त कर लें। (किराया दरों
में परिर्वतन भी होता रहता है) यात्रियों को सरकार द्वारा निर्धारित
किराया दरों पर ही किराए का भुगतान करना चाहिए। साधारणता टैक्सी जम्मू
से कटरा तक का सफर 70-80 मिनट में पूरा करती है। |