श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की तीर्थ यात्रा अपने आप में एक रोमांचक यात्रा है, जहां पंहुच कर माता ने कुछ समय के लिए अनेक प्रकार के आध्यात्मिक अनुष्ठान करते हुए साधना और तप किया। तीर्थ यात्रा का समापन पवित्र गुफा में पंहुचने पर होता है जहां पंहुच कर माता ने अपने भौतिक शरीर को तीन सृजक महाशक्तियों की प्रतीक स्वरूप पिण्डियों में समाहित कर लिया.