श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की तीर्थ यात्रा अपने आप में एक रोमांचक यात्रा है, जहां पंहुच कर माता ने कुछ समय के लिए अनेक प्रकार के आध्यात्मिक अनुष्ठान करते हुए साधना और तप किया। तीर्थ यात्रा का समापन पवित्र गुफा में पंहुचने पर होता है जहां पंहुच कर माता ने अपने भौतिक शरीर को तीन सृजक महाशक्तियों की प्रतीक स्वरूप पिण्डियों में समाहित कर लिया.
     * जय माता दी*******

जय माता दी

महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन बुकिंग से पहले पढ़ेI

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की www.maavaishnodevi.org ही एकमात्र अधिकारिक वेबसाइट है। ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यात्री सिर्फ इसी वेबसाइट का प्रयोग करें। मिलते-जुलते नामों की अन्य वेबसाइटें भी हैलीकाप्टर टिकटों सहित अन्य कई ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रही हैं परंतु इनको श्राइन बोर्ड की मान्यता प्राप्त नहीं है। यात्रियों को कड़ी सलाह दी जाती है कि वे श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इस प्रकार के मिलते जुलते नामों की वेबसाइटों का कतही प्रयोग न करें।

यात्रियों को पहले से ही चेतावनी दी जाती है कि अगर वे इन आमान्य वेबसाइटों का प्रयोग करके हैलीकाप्टर टिकटें या श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की अन्य सेवाओं की बुकिंग करते हैं तो उनको धोखे या असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में यात्री स्वयं जिम्मेदार होंगे।
एक तरफ की हैलीकाप्टर टिकट 1830/- रुपये प्रति व्यक्ति है इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य शुल्क/कमीशन/प्रॉसेसिंग शुल्क बगैरा नहीं लगता है। जो यात्री हैलीकाप्टर टिकटें बगैरा सुरक्षित करवाने के लिए इस प्रकार के तरीके अपनाने का प्रयत्न करते हैं वे ऐसा अपने जोखिम और जिम्मेदारी पर कर सकते हैं।

शिकायतें/सुझाव:-

 किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव, फीडबैक आदि के लिए आप मिमकइंबा/उंअंपेीदवकमअपण्दमज पर ई.मेल भी भेज सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर आप अपनी शिकायत, सुझाव, फीडबैक आदि को डाक द्वारा भी निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं :-
डिपुटी चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर, इंचार्ज ऑपरेशन्स विंग, ऑफिस ऑफ द चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड,
कटरा, जिला- रियासी, जम्मू-कश्मीर, पिन कोड-182301

×