मंदिर की खोज
श्री माता वैष्णो देवी के उद्भव और मंदिर की खोज से जुड़ी अनेक
तरह की गाथाएं प्रचलित हैं तदपि इस बात पर सभी सहमत प्रतीत होते हैं
कि लगभग 700 वर्ष पूर्व इस मंदिर की खोज पण्डित श्रीधर द्वारा की गई
जिसके भण्डारे के आयोजन में माता जी ने सहायता की थी। जब माता भैरों
नाथ से बचने के लिए भण्डारे को मध्य में छोड़ कर चली गई तो कहा जाता है
कि पण्डित श्रीधर को ऐसा प्रतीत हुआ जैसे उसने अपने जीवन की प्रत्येक
वस्तु गंवा दी। वह बहुत दुखी रहने लगा और उसने भोजन और जल ग्रहण
करना तक छोड़ दिया। वह अपने ही घर के एक कमरे में बंद हो गया और माता
जी से पुनः प्रकट होने के लिए बड़े विनम्र भाव से निवेदन करने लगा...और... |