वैष्णो देवी की पवित्र गुफा में दर्शनार्थ आने वाले
श्रद्धालुओं को उपलब्ध सुविधाओं में लगातार वृद्धि करना श्री माता
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का निरंतर प्रयास रहा है।
श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू की गई कुछ परियोजनाओं की जानकारी
निम्नलिखित हैः-
श्री माता वैष्णो देवी जी के भवन परिसर का पुनः डिजाइन ।
अद्धकुआरी परिसर का पुनः
डिजाइन ।
अद्धकुआरी में मंदिर परिसर, पंक्ति परिसर और प्रतीक्षालय का निर्माण।
कटरा में शंकराचार्य मंदिर का निर्माण।
इंजीनियरिंग स्टोर बाणगंगा से लेकर अद्धकुआरी तक सिर्फ खच्चरों
के प्रयोग के लिए मार्ग का निर्माण ।
नए और पुराने दोनों रास्तों पर और अधिक शैल्टर शैडस् का निर्माण।
रियासी में स्थित भीमगढ़ किले का नवीनीकरण और संरक्षण।