परिचय
माता का बुलावा
तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अद्धकुआरी, सांझीछत और भवन पर अनेक बडे़ बड़े हाल उपलब्ध कराए गए हैं। यात्री पवित्र माता के दर्शन के लिए इंतजार करते समय या आगे बढ़ने से पहले यहां आराम कर सकते हैं। ये हाल बिना किसी किराए के (पहले आओ पहले पाओ के ) आधार पर निशुल्क उपलब्ध हैं। यात्री यहां पर रात भी व्यतीत कर सकते हैं। इन हालों में शौचालय की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इन आवासीय सुविधाओं के निकट ही भोजनालय और कैटरिंग इकाइयों के इलावा कम्बल स्टोर, शौचालय ब्लॉक आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। भारी भीड़ के दिनों में कटरा में निहारिका परिसर में भी निशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है। नये बस स्टैंड नंबर II के साथ लगते यात्रा पर्ची कांऊटर के निकट शैड के रूप में भी रहने की सुविधा उपलब्ध है। यहां रहने की सुविधा के साथ साथ निशुल्क कम्बल भी प्रदान किए जाते हैं। किराए पर आवास की सुविधा भी देखें