वस्तु के रूप में चन्दा अधिकतर दो किसमों का होता
है। पहली किसम में आभूषण, कीमती पत्थर हीरा जवाहरात , चुन्नी, साड़ी
और चोला आदि के रूप में होता है जो दर्शन प्राप्त करने के बाद
श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए जाते हैं।
इस तरह की भेंटें जैसे कि आभूषण और ज्यूलरी को
ज्यूलरी बाक्स में जमा कर दिया जाता है । यह ज्यूलरी बाक्स पवित्र
गुफा के पवित्रतम स्थान के पास रखे गए हैं। साड़ी, चुन्नी, चोले आदि
भी यहां स्वीकार किए जाते हैं। जो श्रद्धालु बड़े आभूषण चढ़ाना चाहते
हैं वे उन्हें सहायक चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर , कमरा नं0-8, कालका भवन,
भवन में या चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर , केन्द्रीय कार्यालय,
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा में जमा
करवा सकते हैं। बड़े आभूषणों को जमा करके पवित्र माता के चरणों पर बारी
बारी से चढ़ाया जाता है।
दूसरे प्रकार के वस्तु चन्दे के रूप में तरह तरह
की वस्तुएं आती हैं, जो बड़ी संख्या में कई प्रकार के विकास कार्यों
एवं अन्य कार्यां में प्रयुक्त होती हैं। इन वस्तुओं में निर्माण
कार्य सम्बंधी वस्तुएं जैसे सीमेंट, ईंटें, टाइलें आदि, बिजली का
सामान जैसे बल्ब, ट्यूब, इन्वर्टर, केटरिंग का सामान जैसे आटा, चावल,
रिफाइन तेल, चीनी, भिन्न भिन्न तरह की दालें, घरेलू सामान जैसे कम्बल,
दरियां, बिस्तर और चदरें आदि आदि । श्रद्धालु वस्तु रूप में जो भी
चन्दा देना चाहते हैं वे श्राइन बोर्ड के डोनेशन कांऊटर पर योगदान
प्रदान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे चन्दे के रूप में दी जाने वाली
वस्तुएं श्राइन बोर्ड के बाणगंगा में स्थित है या जम्मू रेलवे स्टेशन
के निकट वैष्णो देवी धाम पर स्थित गैर इंजीनियर गोदाम तक पहुंचा सकते
हैं।
वस्तु चन्दे के रूप में दान दी जाने वाली वस्तुओं का विवरण।
वस्तु चन्दे के रूप में योगदान देने वाले श्रद्धालु विवरण के लिए
नीचे दिए गए लिंकस पर क्लिक करें।
मंदिर के लिए दान देने के इच्छुक दानी के रूप में पंजीकृत हों।
कृपया अधिक जानकारी के लिए सहायक प्रबंधक (चन्दा) से
निम्नलिखिलत पते पर सम्पर्क कर सकते हैंः-
सहायक प्रबंधक (चन्दा)
केन्द्रीय कार्यालय, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ,
कटरा।
फोन नम्बर :- 01991-232167
ई-मेल :- , |