माता
की पवित्र गुफा में पवित्र पिण्डियों के दर्शनों के इलावा भवन क्षेत्र
में अन्य दर्शन भी हैं। इन दर्शनों में एक गुफा में भगवान शिव के
शिवलिंग के दर्शन, माता दुर्गा, भगवान शिव, लक्ष्मण और सीता सहित राम,
भगवान हनुमान आदि के दर्शन शामिल हैं। ये दर्शन भवन परिसर में स्थित
मंदिरों में भिन्न भिन्न स्थानों पर होते हैं। भवन में इन मंदिरों की
स्थिति की ओर संकेत करने वाले बोर्ड लगाए गए हैं जो यात्रियों को मंदिरों
की स्थिति की जानकारी देते हैं। इसके साथ साथ भवन परिसर में यज्ञशालाएं
भी हैं यहां सारा साल और विशेषकर नवरात्रों में यज्ञ और हवन होते रहते
हैं। प्रमुख यज्ञशाला सरस्वती भवन में स्थित है।
|