श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट
परिचय
माता का बुलावा
पवित्र गुफा समुद्र तल से 5200 फीट की उंचाई पर स्थित है। ग्रीष्मकाल में भी यहां रातें ठण्डी होती हैं और आमतौर पर यात्रियों को रात के समय कम्बलों की जरुरत महसूस हो जाती है। श्राइन बोर्ड ने अनेक स्थलों पर कम्बल स्टोरों (भण्डारों) का प्रबंध कर रखा है। मामूली नाममात्र की और पुनः लौटा देने वाली सिक्योरिटी राशि ले कर यात्रियों को रात के लिए कम्बल दे दिए जाते हैं और जैसे कि पहले कहा गया है , यह सेवा पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जाती है। यात्री से ली जाने वाली सिक्योरिटी, कम्बल बापिस लौटाने पर उसे बापिस कर दी जाती हैं। तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे धन संबधी लेन-देन की उचित रसीद अवश्य प्राप्त कर लें।