श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
आधिकारिक वेबसाइट
 
   
   
       
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
भवन पर उपलब्ध सुविधाएं

भवन पर दर्शन को आरामदायक और सुविधापरक बनाने के लिए श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रधान कर रखी हैं।

आवास


अपने आप में सुविधा सम्पन्न और जरूरी सामान सहित सजे सजाए कमरे मुख्य भवन परिसर के साथ साथ गौरी और वैष्णवी भवन परिसरों में भी यात्रियों को किराए पर उपलब्ध होते हैं। मनोकामना भवन परिसर में डॉरमिटरी आवास की सुविधा भी उपलब्ध है। यह आवास हमारे कार्यालय की वेबसाइट www.maavaishnodevi.org . के द्वारा आरक्षित (बुक) किए जा सकते हैं।
हमारे ऑनलाइन सर्विस मॉड्यूल पर आनॅलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। उपलब्धता के आधार पर तत्काल बुकिंग भी भवनों के अपने अपने स्वागत कांऊटरों पर संभव है।

 

किराए पर आवास से संबंधित और विवरण

मुफ्त आवास

किराए के कमरों के साथ-साथ यात्रियों के लिए बड़े बड़े अनेक हाल भी उपलब्ध हैं, यह आवास पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इन स्थानों पर रुकने के लिए न तो पहले से बुकिंग होती है और न ही किसी से कोई स्वीकृति लेनी होती है क्योंकि यह स्थान दिन रात खुले रहते हैं और यात्री वहां जा कर उपलब्ध होने पर स्थान ग्रहण कर सकते हैं।


भोजन और जलपान

श्राइन बोर्ड प्रमुख भवन परिसर और मनोकामना भवन परिसर में भोजनालय चलाता है। ये भोजनालय तीर्थ यात्रियों को बिना किसी लाभ के पूर्णयता शाकाहारी भोजन प्रदान करता है। क्योकि बोर्ड अपनी सभी इकाइयों को बिना कोई लाभ की नीति के आाधार पर चलाता है। इसीलिए यहां उपलब्ध हर प्रकार की वस्तुएं न केवल सस्ती ही हैं, जेब पर भारी भी नहीं पड़ती इसके साथ ही ये सभी वस्तुएं उच्य गुणवता की होती हैं। भवन का भेजनालय दिन-रात खुला रहता है। यहां पर तरह तरह का परंपरागत भोजन उपलब्ध रहता है। भोजन के अतिरिक्त भोजनालय में डिब्बा बंद स्नैक्स, पेय, बोतलबंद पानी और दूध आदि भी उपलब्ध रहता है। अनेक निश्चि स्थलों पर यात्रियों की सुविधा के लिए गर्म एवं ठण्डे पेय उपलब्ध करवाने वाले वितरण स्थल बनाए गए हैं। ये सभी इकाइयां विभिन्न कंपनियों को दी गई हैं जो अपने उचित गुणवता के पदार्थ छपी हुई कीमतों पर बेचती हैं। .
और अधिक.....


चिकित्सीय सुविधाएं

भवन पर यात्रियों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। श्राइन बोर्ड द्वारा भवन परिसर में चिकित्सा केन्द्र चलाया जा रहा है। इन सभी चिकित्सा केन्द्रों में आवश्यक दवाएं और आपातकालीन सुविधाएं, आक्सीजन सिलेंडर आदि उपलब्ध रहते हैं। इन चिकित्सा केन्द्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ और चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहते हैं। भवन परिसर में एक इन्टेन्सिव केयर युनिट भी काम कर रहा है। यहां पर आपातकालीन सामान भी उपलब्ध रहता है। जबकि उन्नत और निरंतर इलाज जम्मू में ही उपलब्ध हो सकता है।





अन्य सुविधाएं

पीने के पानी की सुविधा के अतिरिक्त मुफ्त शौचालय, पूछताश और उदघोषणा बूथ कटरा से लेकर भवन तक उपलब्ध हैं। ऐस टी डी/पी सी ओ, बैंकों की शाखएं, पुलिस थाना, डाकघर भी कार्य कर रहे हैं। एक छोटा मार्किट परिसर भी मौजूद है जिसमें नहाने धोने का सामान, दवाइयां, खाने-पीने का सामान और अन्य उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध रहती हैं। निश्चित और कम कीमतों वाली भेंटों और प्रसाद की दुकानें, स्मृति एवं प्रतीक चिन्हों की दुकानें, फोटोग्राफस और कैसेटस की दुकानें आदि भी इस मार्किट में उपलब्ध हैं। एक बार फिर से बता दें कि ये सभी कारोवारी इकाइयां श्राइन बोर्ड द्वारा बिना लाभ की नीति पर चलाई जा रही हैं। यात्री निशि्ंचत रहें कि इन केन्द्रों पर बेची जाने वाली वस्तुएं उच्य गुणवता की और उचित कीमतों पर बेची जाती हैं।

कम्बल भण्डार

यह पवित्र गुफा समुद्र तल से 5200 फुट की उंचाई पर स्थित है। यहां गर्मियों में भी रातें ठण्डी होती हैं। क्योंकि अधिकतम और निम्नतम तापमान संकेतिक रहता है। इसलिए यात्रियों को आमतौर पर रात्री के समय कम्बल की आवश्यकता रहती है। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए कम्बल भण्डार बना रखे हैं। यात्रियों को वापिस कर दी जाने वाली थोड़ी सी धनराशी (सिक्युरिटी) जमा करवा कर रात भर के लिए कम्बल दे दिए जाते हैं। यह कम्बल भण्डार पहुंचने में सुगम कई स्थलों पर स्थित हैं। जैसा कि पहले भी कहा जा चुका है कि यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती है। यात्रियों से ली गई सिक्युरिटी राशी कम्बल लौटाने पर लौटा दी जाती है।यात्रियों को यह हिदायत दी जाती है कि हर एक लेन देन की रसीद अवश्य प्राप्त कर लें।


समान घर (क्लॉक-रूम)


भवन पर सामान घर की मुफ्त सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। सामान रखने के यह कमरे रात दिन खुले रहते हैं। एक सामान घर तो प्रमुख पंक्ति परिसर द्वार नंबर 1 के बिलकुल सामने स्थित है। इस सामान घर में जूते, बैल्टें, कंघियां, और अन्य सामान जो गुफा के भीतर ले जाना मना होता है को जमा कराया जाता है। इसके अतिरिक्त एक अन्य सामान घर श्रीधर भवन में भी खुला रहता है, इसमें भी दिन-रात काम चलता रहता है। दर्शन के लिए जाने से पूर्व यात्री अपना सारा सामान यहां जमा करवा सकते हैं। यात्रियों को हिदायत दी जाती है कि नकद धन, आभूषण, अन्य कीमती सामान और इलैक्ट्रानिक सामान अपने जमा करवाए सामान में न रखें। सामान घर में सामान रखने की सारी सुविधाएं मुफ्त न्रदान की जाती हैं।


भवन पर उपस्थित कर्मचारी

श्राइन बोर्ड ने भवन सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर बरिष्ठ अधिकारियों सहित कई स्तरों के कर्मचारी तैनात किए हुए हैं। यात्री उनमें से किसी से भी मिल कर उनसे परामर्श एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बहुत सारी समस्याएं सहायता केन्द्रों या उदघोषणा केन्द्रों पर ही हल कर दी जाती हैं। श्राइन बोर्ड के अधिकारी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यह मदद विशेषकर भवन के क्षेत्र में सब डिविजनल मैजीस्ट्रेट या वरिष्ठ मैनेजर या सहायक मैनेजर के कार्यलय के कक्ष नंबर 4, या कक्ष नंबर 8 कालिका भवन में उपलब्ध रहती है।

भेंट की दुकान

जैसा कि कहा जा चुका है, माता को अर्पण हेतु ले जाने वाली सीमित वस्तुओं की ही इजाजत है। यह सब सुरक्षा प्रबंधों को और पवित्रतम स्थल पर दर्शनार्थ लगने वाले सीमित समय को ध्यान में रख कर किया गया है। यद्धपि परंपरागत अर्पण जिसे भेंट कहा जाता है , ले जाने की इजाजत है। भेंट-परंपरागत अर्पण है जिसमें प्रसाद फुल्लियां, मखाने, चुन्नी, मौली, नारियल, पूजा सामग्री जिसमें इत्र, चूड़ियां और सिंदूर आदि रहता है , दिव्य माता को अर्पित किए जाते है।
जबकि किसी यात्री को कटरा से ही पवित्र माता को अर्पित करने के लिए भेंट प्रसाद खरीद कर ले जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड ने भवन में भेंट शाप का संचालन कर रखा है। यहां पर शानदार तरीके से पैक की हुई, जूट के बने पर्यावरण अनुकूल थैलों में उचित मुल्य पर भेंटें उपलब्ध हैं।
इस समय श्राइन बोर्ड गरंटी शुदा विभिन्न श्रेणियों के शुद्ध चांदी के छत्र बनवा कर भेंट के लिए यात्रियों को मुहैय्या करवाने की योजना पर काम कर रहा है। आशा की जाती है कि शीघ्र ही दिव्य माता रानी को छत्र भेंट चढ़ाने वाले यात्रियों कक लिए यह सुविधा भेंट शॉप पर उपलब्ध होगी। उच्य श्रेणी की भेंटें भी शीघ्र ही आरम्भ करने की योजना है।.
और.........

स्मृति प्रतीक की दुकान (सोविनिर शॉप)

वे यात्री जो अपनी पवित्र तीर्थ यात्रा के स्मृति प्रतीक के रूप में अपने साथ स्मृति चिन्ह ले जाना चाहते हों उन के लिए भवन, सांझी छत, अद्धकुआरी, बस अड्डा कटरा, त्रिकुटा भवन और वैष्णवी धाम जम्मू में श्राइन बोर्ड अपनी स्मृति प्रतीक की दुकानें (सोविनिर शॉपस) का संचालन करता है। इन स्मृति प्रतीक दुकानों पर साधारण मुल्य पर माता रानी को चढ़ाई गई चुन्नियां, चोले, साढ़ियां, शाल आदि तीर्थ यात्रियों के खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। तीर्थ यात्री इन्हें खरीद कर स्मृति प्रतीक के रूप में अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं अथवा घर पर अपने पूजा स्थल पर रख सकते हैं।
सोविनिर शॉपस पर विशेष वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य वस्तुओं जैसे आडियो कैसेटस, ब्क्े, श्राइन बोर्ड के द्वारा प्रकाशित पुस्तकें, पवित्र पिण्डियों की लेमिनेटेड फोटो, पटसन के थैले, चूड़ियां, चूड़े आदि उपलब्ध रहते हैं। यात्रियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि ये सभी वस्तुएं सिर्फ श्राइन बोर्ड की सोविनिर शॉपस पर ही उपलब्ध होती हैं, किसी निजी दुकान पर नहीं।
श्राइन बोर्ड ने गरंटी शुदा शुद्ध सोने और चांदी के सिक्के भी तैयार किए हुए हैं। यह सिक्के माता रानी के चरणों में यात्रियों द्वारा चढ़ाए गए सोने एवं चांदी से बनाए जाते हैं और इन सिक्कों पर पवित्र पिण्डियों के चिन्ह छपे हुए होते हैं। ये सिक्के जे0 एण्ड के0 बैंक की स्थानीय शाखाओं पर भी निवेदन करने पर उपलब्ध हो जाते हैं। इन सिक्कों की कीमत उनके भार/श्रेणी और सोने और चांदी के तत्काल मूल्य दरों पर निर्भर करती है।
और अधिक.......

नया क्या हैt | निविदाएं |  भर्ती  |  अध्ययन रिपोर्ट  |  डाउनलोड  |  हमारे साथ बातचीत
Shri Amarnathji Shrine Board - Official Website Shiv Khori Shrine