परिचय
माता का बुलावा
श्राइन बोर्ड यात्रियों को रहने की निशुल्क सुविधा के साथ साथ जम्मू, कटरा और पवित्र यात्रा मार्ग पर भी रहने के लिए किराए के आवास की सुविधा प्रदान करता है। जम्मू में रेलवे स्टेशन के बिलकुल निकट दायें हाथ वैष्णवी धाम और सरस्वती धाम के परिसरों में रहने की सुविधा उपलब्ध है। कटरा में मुख्य बस अड्डे के पास निहारिका परिसर में आवासीय सुविधा उपलब्ध है। अद्धकुआरी, सांझीछत और भवन पर भी आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं। निशुल्क आवास किराए पर आवास